सफ़ेद दाग हटाने की क्रीम:- क्या आपको पता है भारत देश में लगभग 4 से 5 फीसदी लोगों में सफेद दाग की परेशानी देखने को मिलती है। जबकि पूरी दुनिया में यह आंकड़ा करीब 1 से 2 फीसदी है। सफ़ेद दाग के बहुत सारे उपचार है जैसे एलोपैथिक, शल्य चिकित्सा और भी अन्य प्रकार के उपचार। आज हम सफ़ेद दाग से परेशान लोगो के लिए एक बहुत ही जबरदस्त आयुर्वेदिक क्रीम लेकर आये है जिसकी पूरी जानकारी हम आगे जानेगे। ध्यान रहे जिन लोगो को सफ़ेद दाग की परेशानी है वे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योकि इस क्रीम के results बहुत ही जबरदस्त साबित हो रहे है।
what is a white spot सफ़ेद दाग क्या होता है?
(Lucoderma) या (Vitiligo) को शरीर में सफ़ेद दाग की बीमारी कहते है। lucoderma शरीर में किसी भी हिस्से में हो सकती है। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है इसमें हमारे शरीर की रंग बनाने वाली कोशिकाओं जिसे मिलनेसेल्स कहा जाता है। इसके विपरीत शरीर का इम्यून system कुछ कण बना लेता है जिससे शरीर में सफ़ेद दाग की समस्या हो जाती है। इस बीमारी में मिलनेसेल्स की कमी हो जाती है, शरीर में मिलनेसेल्स की कमी के कारण सफ़ेद दाग की बीमारी हो जाती है।
white spot removal cream सफ़ेद दाग हटाने की क्रीम बताइये।
जिन लोगो को सफ़ेद दाग की बीमारी होती है, वे काफी सारी एलोपैथिक दवाई या क्रीम को use करते है लेकिन उनको कोई खास फायदा नहीं मिलता क्योकि एलोपैथिक दवाइयां ज्यादातर लक्षण को दबाती है वे पूरी तरह बीमारी को जड़ से खत्म नहीं करती। लेकिन आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों से बनी दवाइया किसी भी बीमारी के लक्षण को न दबाकर बल्कि बीमारी को जड़ से ही खत्म कर देती है।
सफ़ेद दाग (ल्युकोडेर्मा) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भारत की रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान (DRDO) ने एक ल्यूकोस्किन दवाई का परिक्षण किया है जिसके results सफ़ेद दाग पर बहुत ही जबरदस्त साबित हो रहे है। ल्यूकोस्किन को तक़रीबन 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मिलने वाली विषनाग और दुर्लभ जड़ी बूटी से तैयार किया गया है।
डीआरडीओ के वैज्ञानिको ने ल्यूकोस्किन (Lukoskin) दवा को तैयार किया है। ल्यूकोस्किन सफ़ेद दाग को धुप में बढ़ने से रोकती है वैज्ञानिको का ये दावा है की ल्यूकोस्किन से विटिलिगो की बीमारी बिलकुल ठीक हो सकती है। ल्यूकोस्किन में विषनाग जड़ी बूटी के साथ कौंच, बकुची, मंडूकपर्णी, ग्वारपाठा, तुलसी और भी जबरदस्त बूटियों का उपयोग किया गया है।
ल्यूकोस्किन क्रीम में सात ऐसे हर्बल तत्त्व है जिनमें त्वचा फोटो-सेंसिटाइज़र, एंटीब्लिस्टर, एंटी-इरिटेशन, एंटी-सेप्टिक, घाव भरने और तांबे के पूरक गुण होते हैं।
इसके लिए इसे आगे पढ़ते रहिये….
Lukoskin Cream Uses in Hindi ल्यूकोस्किन का उपयोग कैसे करे ।
ल्यूकोस्किन के बारे में अापने सबकुछ जान लिया लेकिन अब इस दवाई को किसको लेना चाहिए और किसको नहीं लेना चाहिए इसके बारे में बात करेंगे।
ल्यूकोस्किन क्रीम और लिक्विड दोनों फॉर्म में मिलती है हमें इन दोनों तरह की दवाओं का उपयोग करना है। आपको ये बता दे की क्रीम का उपयोग आपको सुबह करना है और Liquid का उपयोग सुबह और शाम करना है।
अब सुबह खाली पेट आधे गिलास पानी में ल्यूकोस्किन लिक्विड की 20 बुँदे पानी में मिलानी है और उसे 3 – 4 मिनट तक रखने के बाद पि लेना है। ध्यान रखियेगा इस बोतल में ड्रॉपर आपको साथ में मिलेगा। थोड़ी देर बाद जहाँ सफ़ेद दाग है वहां क्रीम को लगाना है और धुप में 10 से 15 मिनट तक बैठ जाना है।
जब आप ल्यूकोस्किन क्रीम का उपयोग करेंगे तब आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। क्रीम के उपयोग से आपको सफ़ेद दाग वाली जगह घाव, छाले और त्वचा लाल भी हो सकती है। लेकिन इसमें घबराने वाली बात नहीं है इसे बीच में बिलकुल भी नहीं छोड़ना है।
ल्यूकोस्किन का काम करने का यही तरीका है की ये सबसे पहले त्वचा लाल होगी उसके बाद छाले हो सकते है। फिर धीरे धीरे घाव बनने लगेगा उसके बाद घाव वाली जगह खरूंट बनना शुरू हो जायेगा। अब जो नई त्वचा आएगी वो बिलकुल भी सफ़ेद दाग जैसी नहीं होगी।
ल्यूकोस्किन के उपयोग से आपकी स्किन का पिग्मेंटेशन (स्किन का रंग) बिलकुल ठीक हो जायेगा और शरीर में मेलनोसेल्स की कमी भी पूरी हो जाएगी।
Lukoskin Cream and Liquid Instruction सावधानियां
वैसे ल्यूकोस्किन क्रीम का कोई नुकसान नहीं है क्योकि ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार की गई है ।
इसका उपयोग होठों (lips) प्राइवेट पार्ट (private part) जैसी जगह पर नहीं करना चाहिए। ये जगह काफी सेंसिटिव होती है जिसके कारण आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।
गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला इसका उपयोग ना करे।
ल्यूकोस्किन को बच्चो की पहुँच से दूर रखे।
ल्यूकोस्किन का उपयोग पेशेवर डॉक्टर की सख्त निगरानी में ही करे।
Home Remedies for White Spots सफ़ेद दाग के कुछ घरेलु उपाय
अगर आप सफेद दाग से परेशान हैं तो ल्यूकोस्किन के साथ इन घरेलू टिप्स का इस्तेमाल करके ज्यादा राहत पा सकते हैं।
- तांबा एक ऐसा तत्व है जो त्वचा में मेलेनिन के निर्माण के लिए आवश्यक होता है इसलिए तांबे के बर्तन में पानी भरकर रात भर रखें और सुबह खाली पेट पी ले।
- सफेदा के लिए बथुआ का साथ भी फायदेमंद साबित होता है। इसे अपने खाने में जरूर शामिल करें। बथुआ को उबालकर उसके पानी से सफेद दाग को धोने से भी आराम मिलता है।
- अधिक तनाव से सफेद दाग पड़ सकता है इसलिए खुद को भी व्यस्त रखें और तनाव बिल्कुल कम करें।
- संतुलित आहार खाएं और वो आहार खाएं जिसमें जिंक पाया जाता है जैसे कि होल ग्रेन नट्स एंड सीड्स एंड डेयरी प्रोडक्ट्स में जिंक की मात्रा उचित मात्रा में होती है।
- वो फल या सब्जियां खाएं जिसमें विटमिन सी उच्च मात्रा में पाया जाता है जैसे संतरा नीबू अंगूर स्ट्रॉबेरी कीवी ब्रोकली इत्यादि।
- वो भोजन खाएं जिसमें फाइटोकेमिकल्स बीटा कैरोटिन और एंटी ऑक्सिडेंट्स होते हैं जिससे इम्यूनिटी पावर बढ़े। जैसे केला सेब हरी पत्तेदार सब्जियां बीन्स चुकंदर मूली गाजर अंजीर खजूर इत्यादि।
सफ़ेद दाग में क्या डाइट प्लान होना चाहिए
what not to eat during white spots सफ़ेद दाग के समय क्या ना खाये
- बहुत ज्यादा तेल मसाले लाल मिर्च वाली डाईट लुसिडेर्मा को बढ़ा सकती है।
- फ्लेवर्ड नींबू यानी ड्रिंक, फास्ट फूड मैगी, पिज्जा, बर्गर के सेवन से भी बचना है।
- नॉन वेज प्रोटीन नहीं लेना है मछली अंडे मटन चिकन नहीं खाना है।
- खुद से जो बहुत सारी एलोपैथिक दवाइयां लेते हैं जैसे सर दर्द हुआ निम्मो या पैरासिटामॉल ले लिया। इस तरह की दवा लेने से भी बचना है।
इसे भी पढ़े:- पेट में चुभन और दर्द के ये कारण है
इसे भी पढ़े:- पेट को पतला करने के ये 6 योग आपके लिए
सफ़ेद दाग हटाने की क्रीम के बारे में आप सबकुछ जान चुके है ल्यूकोस्किन के बारे में आप किसी भी व्यक्ति को जानकारी दे सकते है ताकि जिनको सफ़ेद दाग की समस्या है वे इससे छुटकारा पा सके। ध्यान रखे की कोई भी समस्या होने पर एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले। ऐसे जबरदस्त article और घरेलु नुस्खों के लिए आप हमें comment और share कर सकते है।