
Kanha Ke Bhajan में ये पहला भजन:- ओ कान्हा अब तो मुरली
आज हम आपको ऐसे तीन Kanha Ke Bhajan सुनाएंगे जिन्हे सुनकर आपके मन में कान्हा की तस्वीर सामने आ जाएगी।
इस भजन में भक्त कह रही है ओ कन्हैया अब तो अपनी मुरली की धुन सुना दो। दोबारा से यही दोहरा रही की ओ कन्हैया अब तो अपनी मुरली की धुन सुना दो। में हूँ तुम्हारी प्रेम दीवानी मुझे तो पहचानो, अभी तो सुना दो मुरली की धुन, जब से मेरी आंखे तुमसे मिली है तब से छोड़ दिया मेने अपना बाबुल और सब रिश्ते तोड़ दिए। तुमसे मिलने को तरस रहे है मेरे प्राण, अभी तो सुना दो मुरली की मधुर तान। समुन्द्र की गहराई से भी गहरा है मेरा प्रेम, लोक लाज सब छोड़कर सजधज कर आयी हूँ, अब तो अनजान ना बनो अब तो सुना दो मुरली की तान।
Kanha Ke Bhajan में अगला भजन है:- हे गोपाल कृष्ण करू आरती तेरी
इस भजन में भक्त कह रहा है की हे कृष्ण गोपाल तेरी आरती करू, है प्यारे पति तेरी आरती करू। तुझपे ओ कन्हैया वारी वारी जाऊ, संज सवरकर तेरे ही गुण गाउँ। प्रेम में विलीन जैसे रंगी हुई तेरी भक्ति में वैसे, ओ मेरे कन्हैया करू आरती तेरी। ये मिट्टी से बना हुआ शरीर तुम्हारा, मन और प्राण भी तुम्हारे, में हूँ सखी तुम्हारी और तुम हो भगवन मेरे। कन्हैया – कन्हैया रटे आत्मा मेरी, है कृष्ण गोपाल करू आरती तेरी। हरे कृष्णा हरे – हरे, हरे रामा, – रामा हरे – हरे। है कन्हैया तेरा रूप सूंदर मन को मोहने वाला, मन चाहता है की हर समय आंखे तेरे ही दर्शन पाए। हे प्रभु दर्शन तेरे, प्रेम तेरा आस रहती है मेरी।
Kanha Ke Bhajan में तीसरा सबसे सूंदर कान्हा का भजन:- जरा इतना बता दे कान्हा
महाभारत के लेखक कौन एक रोचक कथा
इस भजन में भक्त कह रही है जरा इतना तो बता तो कन्हैया की तेरा रंग इतना काला क्यों, तुम काले होके भी संसार से निराले क्यों, जरा इतना तो बता तो कन्हैया की तेरा रंग इतना काला क्यों। कान्हा कह रहे है- मेने काली रात में जन्म लिया और काली ग्या का दूध पिया, मेरी तो कमली भी काली इसलिए हूँ काला…। सखिया रोजाना घर में बुलाती और माखन रोजाना खिलाती, सखियों का दिल भी काला इस लिए काला हूँ। मेने ही काले नाग पर नृत्य किया और काले नाग को वश में किया। नागो का तो रंग काला इसलिए हूँ काला…। सावन में बिजली कड़की, बादल भी बरसे, बादल का रंग भी काला इसलिए में काला…। सखिये आँखों में काजल लगाती, आँखों में मुझे बैठाती इसलिए हूँ काला…।
आपको इन सभी kanha ke bhajan में सबसे अतिसूंदर भजन कोनसा लगा आप हमें comment box में बता सकते है।