Ayurvedicbenifits

Black Fungus Symptoms in Hindi – ब्लैक फंगस क्या है, लक्षण, उपचार और बचाव के तरीके

black fungus symptoms in hindi

Black Fungus Symptoms in Hindi:- जैसा की आप सभी को पता है की पूरी दुनिया में कोरोना के केस अभी भी खत्म नहीं हुए है। कोरोना के नए नए वेरिएंट से लोगो को सामना करना पड़ रहा है जैसे ओमिक्रोन, ब्लैक फंगस, और कोरोना सार्स जैसे कई वेरिएंट। आज के इस लेख में हम आपको कोरोना वेरिएंट ब्लैक फंगस के बारे में बताने जा रहे है जो अभी तक सबसे घातक बताया गया है। आज हम आपको Black Fungus Symptoms in Hindi, ब्लैक फंगस के उपचार, उससे बचने के तरीको के बारे में बताने जा रहे है।

What is Black Fungus ब्लैक फंगस क्या है?

ब्लैक फंगस, जो लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके है ज्यादातर उन लोगो में ब्लैक फंगस का संक्रमण हो रहा है। कोरोना से ठीक लोगो में एक साइड इफ़ेक्ट नजर आ रहा हे जो ज्यादातर आँखों के निचे, मुँह के पास दिखाई देता है। कई वैज्ञानिको ने ये पता लगाया है की ब्लैक फंगस हाई रिस्क वाली दवाओं के सेवन से हुआ है। इस घातक संक्रमण से मरीज में आँखों की रौशनी और कई मामलो में मृत्यु भी हो रही है।

ब्लैक फंगस एक गंभीर फंगस है जिसमे पाए जाने वाले कवक मनुष्य के दिमाग, आंख, नाक और गुप्त अंगो में फैलता है।
एक्सपर्ट्स का ये मानना है की जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके है, और जिनका इम्यून सिस्टम काफी कमजोर है उनमे ये अधिकतर फैलता है।

Starting Black Fungus Symptoms in Hindi ब्‍लैक फंगस के शुरुआती लक्षण

जिस प्रकार कोरोनावायरस के केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वैसे ही ब्लैक फंगस में भी केस आये जा रहे है। इसे वैज्ञानिक भाषा में म्यूकरमायोसिस के नाम से भी जाना जाता है जिसका प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी भी घोषित कर दिया है। हो सकता है बताये गए कुछ लक्षण अलग भी हो सकता है।

Black Fungus Symptoms in Hindi

आँखों में लालीपन, आँखों का फूलना, दिखाई कम या नहीं दिखना।
नाक में कोई स्वाद नहीं आना,
साँस लेने में दिक्कत होना।
बुखार, खांसी, साँस लेने में तकलीफ़, खून की उल्टी होना आदि।

बचाव के लिए आज ही करे ये काम (Prevention Of Black Fungus Symptoms in Hindi)

इस फल को खाकर इम्युनिटी बढ़ाये

ब्लैक फंगस से बचाव के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित करना होगा। ब्‍लैक फंगस से अगर आपको बचना है तो सबसे पहले अपने ब्‍लड शुगर लेवल को बैलेंस करना शुरू करें। क्योकि शुगर शरीर में किसी भी घाव को जल्दी से ठीक होने नहीं देता। किसी की सलाह के बिना स्टेरॉयड दवा न ले केवल डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा का सेवन करे।

बचाव के तरीके

स्टेरॉयड का सेवन एक दूसरे के मरीज के ठीक होने पर ना करे।
उपयोग के लिए साफ और purifier पानी का ही उपयोग करे।
धूल वाली जगह पर मास्क पहनकर रखें।
मिट्टी, काई और खाद के सम्पर्क में आने से बचें।

ब्‍लैक फंगस का इलाज (Treatment Of Black Fungus)

ब्लैक फंगस का इलाज घर पर बिल्कुल भी अपनी तरफ से try ना करे ऐसा करने से आपको गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते है। काफी बार ऐसा देखा गया जिन मरीजों की इम्युनिटी अत्यधिक कमजोर है, उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ रही है। डॉक्टर द्वारा बताई गई उचित दवाओं का ही सेवन करे।

सूत्रों से पता चला है की ब्लैक फंगस (Black Fungus Symptoms in Hindi) के मरीजों द्वारा एंटी फंगल दवा एमफोटेरेसिन- बी दवा का उपयोग भी किया जा रहा है। इसके सेवन के समय आपको दिखने वाले लक्षणों को बताकर डॉक्टर की सलाह भी लेनी चाहिए।

ब्लैक फंगस फैलता देख आप भी सावधान रहे और घर पर रहे। इसके आलावा अपने भोजन में नुट्रिशन और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन का सेवन करे। इलाज अच्छे से करवाने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज अच्छा रहेगा। जरूरत के हिसाब से व्यायाम और दौड़ लगाकर शरीर को स्वस्थ रखे।